Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -18-Sep-2022 गीत : एक नई शुरुआत करें

गीत : एक नई शुरुआत करें 


छोड़कर कल की पुरानी बात, एक नई शुरुआत करें ।
कब तक रहेगी अंधेरी रात, उजालों से मुलाकात करें ।।

बहता दरिया कहता सबसे स्थिर नहीं कुछ जीवन में 
धरती डोले खा हिचकोले , सूरज खोले बाहु गगन में 
उन्मुक्त पवन सी इस जीवन में खुशियों की बरसात करें 
कब तक रहेगी अंधेरी रात, उजालों से मुलाकात करें ।। 

झर झर झरना गीत गा रहा प्रेम है जीवन का आधार 
लता वृक्ष से लिपट कह रही प्रेम में डूबा सब संसार 
नन्हा दीपक निडर खड़ा है तूफानों से दो दो हाथ करें 
कब तक रहेगी अंधेरी रात, उजालों से मुलाकात करें ।। 

बंदर ने जब तोड़ा घोंसला बया ने क्या हिम्मत हारी 
'रेस' जीतने को कछुए ने झोंकी ताकत अपनी सारी 
मेहनत से सब काम हैं बनते इस दर्शन से साक्षात करें 
कब तक रहेगी अंधेरी रात , उजालों से मुलाकात करें ।। 

श्री हरि 
18.9.22 


   17
9 Comments

Pratikhya Priyadarshini

22-Sep-2022 01:03 PM

Bahut khoob 🙏🌺

Reply

Gunjan Kamal

19-Sep-2022 06:38 PM

शानदार प्रस्तुति 👌🙏🏻

Reply

Abhinav ji

19-Sep-2022 10:35 AM

Nice

Reply